24 न्यूज अपडेट, बांसवाड़ा। किसी भी पुल का उद्घाटन उसके बनते बनते ही करवा देना चाहिए। एक नहीं कई-कई बार हो जाना चाहिए ताकि नेता संतुष्ट हो सकें, जन प्रतिनिधियों के दिलों को करार मिल सके कि उनके नाम का पत्थर लग गया है। अब वे इतिहास में अमर हो गए हैं। नहीं करेंगे तो इस पुल जैसे हालाता हो जाएंगे। दो महीने से पुल बनकर तैयार है, चालू है, आवागमन हो रहा है। अब अचानक उद्घाटन की तारीख तय होने पर इसे बंद कर दिया गया है। फीता कटेगा तो फिर शुरू होगा।
बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी को डूंगरपुर के चीखली से जोड़ने वाला 132 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हैंगिंग ब्रिज बीते दो माह से पूरी तरह बनकर तैयार है, लेकिन उद्घाटन की तिथि तय न होने के कारण मंगलवार को इसे अचानक बंद कर दिया गया। पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग इस पुल का उपयोग कर आना-जाना कर रहे थे, मगर अब उन्हें पुनः माही व कडाणा बांध के बैकवाटर को नाव के सहारे पार करने को विवश होना पड़ा है। मंगलवार को जैसे ही लोग रोज की तरह पुल से गुजरने पहुंचे, उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। कई लोग घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौटे। दूसरी ओर, बरसात शुरू हो जाने से बैकवाटर का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में नाव से रोजाना आवागमन ग्रामीणों के लिए खतरे से खेलने जैसा बन गया है। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि या तो पुल का तत्काल उद्घाटन किया जाए या फिर उद्घाटन से पहले ही आमजन के लिए खोल दिया जाए। पीडब्ल्यूडी डूंगरपुर के अधीक्षण अभियंता मोहनराम विश्नोई ने मीडिया से कहा कि पुल का उद्घाटन 14 जुलाई को प्रस्तावित है। अभी लाइटिंग और कलर का अंतिम कार्य शेष है, इसलिए सुरक्षा कारणों से इसे फिलहाल बंद किया गया है। वर्ष 2018 में शुरू हुआ यह कार्य 2020 तक पूरा होना था, लेकिन इसमें पांच साल की देरी हुई।
बांसवाड़ा-डूंगरपुर को जोड़ने वाला हैंगिंग ब्रिज दो माह से चालू, उद्घाटन की तारीख तय होते ही बंद कर दिया रास्ता

Advertisements
