24 News Update निम्बाहेडा ( कविता पारख)। छोटीसादड़ी। राजस्थान अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में शनिवार को ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी छोटी सादड़ी द्वारा उपखंड अधिकारी-सह-उपखंड निर्वाचन अधिकारी, छोटी सादड़ी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बीएलओ पर राजनीतिक दबाव बनाकर मतदाता सूची से अनैतिक एवं असंवैधानिक रूप से मतदाताओं के नाम काटे व स्थानांतरित किए जा रहे हैं, जिससे आगामी नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।
ज्ञापन मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के नाम संबोधित कर उपखंड निर्वाचन अधिकारी छोटी सादड़ी को प्रस्तुत किया गया। विषय था “बीएलओ पर दबाव बनाकर अनैतिक रूप से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटनेध्स्थानांतरित किए जाने के विरोध में”।
राहुल गांधी के आरोपों की बानगी छोटी सादड़ी में : आंजना
ज्ञापन में आंजना ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष माननीय राहुल गांधी द्वारा निर्वाचन विभाग पर लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों की वास्तविक झलक उपखंड छोटी सादड़ी में दिखाई दे रही है। एसआईआर प्रक्रिया के पश्चात जारी प्रथम ड्राफ्ट मतदाता सूची से सत्ताधारी भाजपा नेताओं के दबाव में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटवाए जा रहे हैं, जो लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार है।
ड्राफ्ट सूची के बाद आपत्तियां संदेह के घेरे में
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, तब प्रत्येक बूथ पर 30 से 93 मतदाताओं के नाम काटने हेतु आपत्ति फॉर्म किस आधार पर स्वीकार किए जा रहे हैं। एक-दो व्यक्तियों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में आपत्तियां देना भाजपा व निर्वाचन तंत्र की मिलीभगत को दर्शाता है।
नोटिस व सुनवाई के बिना नाम काटना असंवैधानिक
ज्ञापन में कहा गया कि बिना नोटिस जारी किए और बिना मतदाता का पक्ष सुने नाम काटे जा रहे हैं, जबकि निर्वाचन विभाग के निर्देशों के अनुसार पहले भौतिक सत्यापन, फिर रिपोर्ट, तत्पश्चात सुनवाई का अवसर देना अनिवार्य है। बीएलओ पर गलत रिपोर्ट देने का दबाव बनाया जा रहा है और विरोध करने पर ट्रांसफर की धमकियां दी जा रही हैं।
बीएलए-2 से समन्वय की अनदेखी
निर्वाचन विभाग द्वारा सभी राजनीतिक दलों से बीएलए-2 की सूची ली गई है, इसके बावजूद बीएलओ केवल भाजपा नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। कांग्रेस ने मांग की कि सभी बीएलओ को निर्देशित किया जाए कि वे सभी दलों के बीएलए-2 से चर्चा के बाद ही कोई कार्रवाई करें।
एडीएस सूची, फोटो युक्त मतदाता सूची व कार्यालय में हस्तक्षेप एडीएस सूची से हटाए गए भाजपा समर्थित मतदाताओं के नाम बिना दस्तावेजों के पुनः जोड़ने का दबाव, फोटो युक्त मतदाता सूची भाजपा को उपलब्ध कराना तथा निर्वाचन कार्यालय में भाजपा नेताओं की निरंतर आवाजाहीकृइन सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। कांग्रेस ने कहा कि यह सब सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है।
जांच नहीं हुई तो हाईकोर्ट जाने की चेतावनी
आंजना ने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच कर अनैतिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस समस्त पदाधिकारियों के साथ हाईकोर्ट की शरण लेगी।
इस अवसर पर इनकी रही उपस्थिति ज्ञापन प्रस्तुत करने के दौरान पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, प्रधान सपना मीना, उपप्रधान विक्रम आंजना, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश जाट, पूर्व प्रधान महबूब खान, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक जाट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, सुमित चपलोट, सहित भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.