24 News Update उदयपुर। सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर के कक्षा 10 के प्रतिभाशाली विद्यार्थी गौरांग शाह ने भारतीय गणित ओलंपियाड क्वालीफायर (Indian Olympiad Qualifier in Mathematics) में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर न केवल विद्यालय बल्कि उदयपुर और पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। अब गौरांग इस प्रतिष्ठित परीक्षा के अगले चरण क्षेत्रीय गणित ओलंपियाड (Regional Mathematics Olympiad – RMO) स्टेज 2 में भाग लेंगे। यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री विलियम डिसूज़ा ने गौरांग की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “यह सफलता गौरांग की लगन, परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।” उन्होंने गौरांग के अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि “इस उपलब्धि ने उदयपुर और राजस्थान दोनों को गौरवान्वित किया है।” विद्यालय परिवार ने गौरांग शाह के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अन्य विद्यार्थी भी उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ ने गौरांग को इस उत्कृष्ट सफलता पर बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
गणित ओलंपियाड क्वालीफायर में चमका उदयपुर का गौरव

Advertisements
