24 news Update उदयपुर। एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स (IOQM) 2025 में शानदार उपलब्धि हासिल की है। दक्षिण राजस्थान क्षेत्र से सर्वाधिक चयन एमडीएस विद्यालय के छात्रों का हुआ है, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
इस वर्ष एमडीएस के जिन विद्यार्थियों ने IOQM में सफलता प्राप्त की है, उनमें — स्नेहा बंसल (कक्षा 10वीं), एंजेल जैन (कक्षा 11वीं), गर्विता अग्रवाल (कक्षा 11वीं), अंशुमन बंसल (कक्षा 11वीं), अंतस सोनी (कक्षा 11वीं), मानस पुरोहित (कक्षा 11वीं), कुशाग्र डागलिया (कक्षा 12वीं) तथा पियूष मेघवाल (कक्षा 12वीं) शामिल हैं।
विद्यालय परिवार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए आगामी चरण RMO (Regional Mathematical Olympiad) के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
विद्यालय निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने इस अवसर पर कहा कि — “एमडीएस सदैव विद्यार्थियों में तार्किक चिंतन, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और गणित के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारे छात्रों की यह उपलब्धि विद्यालय के समर्पित शिक्षकों और निरंतर मेहनत का परिणाम है।” उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी और एमडीएस विद्यालय को गणितीय उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में और अधिक सशक्त बनाएगी।
एमडीएस विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (IOQM) में उल्लेखनीय सफलता उदयपुर से सर्वाधिक 8 विद्यार्थी चयनित

Advertisements
