24newsupdate उदयपुरः शहर में शीतला सप्तमी पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ इस पर्व को मनाने के लिए लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आए।
बाजारों में लगीं स्टॉल, ग्राहकों की भीड़
शीतला सप्तमी से एक दिन पूर्व शहर के मुख्य बाजारों में विशेष रौनक रही। सूरजपोल, भटियानी चौहटा, मालदास स्ट्रीट, हाथीपोल और अश्विनी बाजार में लोगों ने शीतला माता के भोग के लिए आवश्यक सामग्री की खरीदारी की। विभिन्न स्टॉल्स पर पापड़, पापड़ी, खींचे, चकरी, पंचकूटा, मीठे पकवान व अन्य पारंपरिक खाद्य सामग्री की बिक्री जोरों पर रही।
शीतला माता को ठंडे भोजन का भोग लगाने की परंपरा
शीतला सप्तमी पर माता को ठंडे भोजन का भोग लगाने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन घर में एक दिन पहले बनाए गए व्यंजन माता को अर्पित किए जाते हैं। इसके बाद पूरा परिवार और रिश्तेदार इन व्यंजनों का आनंद लेते हैं। इस दिन घर-घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है और पूरे माहौल में उमंग बनी रहती है।
दुकानदारों में उत्साह, ग्राहकी ने बढ़ाई रौनक
इस पर्व के चलते दुकानदारों में भी खासा उत्साह देखा गया। बाजार में खाद्य सामग्री की जबरदस्त बिक्री हुई, जिससे व्यापारियों को अच्छा लाभ मिला। व्यापारियों ने बताया कि इस बार ग्राहकी उम्मीद से बेहतर रही, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया।
श्रद्धालु करेंगे मंदिरों में दर्शन
शीतला सप्तमी के अवसर पर श्रद्धालु शीतला माता के मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ेगे शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाएगा परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.