गांधी ग्राउंड सहित प्रमुख स्थलों पर तैयारियां तेज़, खेलगांव में हुआ एक्वा योग; जिला कलक्टर ने की अधिकाधिक सहभागिता की अपील
24 News update उदयपुर, 19 जून।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लेकसिटी उदयपुर इन दिनों पूरी तरह योगमय हो गई है। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलेभर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासनिक समन्वय और जनभागीदारी को मजबूत करते हुए, जिले के 14 प्रमुख स्थलों पर 62 योग प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है जो योगाभ्यास कराएंगे।
🧘♀️ फतहसागर किनारे हुआ पूर्वाभ्यास
बुधवार को फतहसागर झील के किनारे सामूहिक योग प्रोटोकॉल अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन, आयुष विभाग, भारतीय योगिनी संघ, पतंजलि योग समिति, एनसीसी सहित कई संगठनों और नागरिकों ने भाग लिया।
एनसीसी के लेफ्टिनेंट प्रेम शंकर श्रीमाली, सार्जेंट जयवीर सिंह और विक्रम सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने योगासन और प्राणायाम किए। योग प्रशिक्षकों ने शारीरिक व मानसिक संतुलन को साधने वाले योगाभ्यास कराए।
💧 खेलगांव में हुआ ‘एक्वा योग’ का आयोजन
खेलगांव तरणताल परिसर में डॉ. महेश पालीवाल के निर्देशन में एक्वा योग कराया गया, जिसमें जल के भीतर योगाभ्यास करते हुए विशेष आसनों का प्रदर्शन किया गया।
सहायक नोडल अधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य के अनुसार, “एक्वा योग आधुनिक जीवनशैली में एक अत्यंत प्रभावी पद्धति बन रहा है जो तनाव, मोटापा जैसी समस्याओं को कम करता है और शरीर को लचीलापन प्रदान करता है।”
📢 जिला कलक्टर का आह्वान: अधिक से अधिक जुड़ें
जिला कलक्टर ने योग दिवस को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी नागरिकों से अधिकाधिक सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली अपनाने का अवसर है। उन्होंने 21 जून के आयोजन को “जनांदोलन” का रूप देने की आवश्यकता बताई।
📍 जिले में 14 स्थानों पर होंगे योग कार्यक्रम
सहायक नोडल अधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि “जिले के 14 स्थानों पर 62 प्रशिक्षक योगाभ्यास करवाएंगे। 21 जून को होने वाले मुख्य आयोजन से पूर्व इन स्थलों पर योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।”
डॉ. राजीव भट्ट, उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग ने कहा, “योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है। आज के अभ्यास में जो उत्साह दिखा, वह बताता है कि समाज में योग के प्रति जागरूकता निरंतर बढ़ रही है।”
📅 20 जून को गांधी ग्राउंड में अंतिम पूर्वाभ्यास
आयोजन समिति के अनुसार, 20 जून को गांधी ग्राउंड में अंतिम योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास आयोजित किया जाएगा, जो 21 जून के मुख्य आयोजन की अंतिम तैयारी होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.