Site icon 24 News Update

उदयपुर में सजेगा कबड्डी का महासमर, 26 से 29 दिसंबर तक होगी 72वीं राज्य सीनियर प्रतियोगिता

Advertisements

उदयपुर। राजस्थान में कबड्डी प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात सामने आई है। जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वावधान में 72वीं राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 दिसंबर तक महाराणा भूपाल स्टेडियम, गांधी ग्राउंड में किया जाएगा। चार दिवसीय इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेशभर की शीर्ष टीमें और नामचीन खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

आयोजन समिति के संयोजक प्रमोद सामर ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के 34 जिलों की पुरुष और 34 जिलों की महिला टीमें भाग लेंगी। इस दौरान प्रदेश के लगभग 952 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी मैट पर उतरेंगे। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गांधी ग्राउंड में चार अंतरराष्ट्रीय मानकों के कबड्डी मैट मैदान तैयार किए जाएंगे।

आयोजन सचिव जालमचंद जैन ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के संचालन हेतु विभिन्न जिलों से 50 से अधिक ऑफिशियल, कोच और निर्णायक उदयपुर पहुंचेंगे, जिनकी निगरानी में मुकाबले कराए जाएंगे। वहीं जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खनूजा ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की समुचित व्यवस्था की गई है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पुरुष एवं महिला टीमों के खिलाड़ियों को जैन धर्मशाला, चंपालाल धर्मशाला सहित अन्य स्थानों पर ठहराया जाएगा, जबकि राज्य संघ के पदाधिकारियों और निर्णायकों के लिए होटल में आवास की व्यवस्था की गई है।

जिला कबड्डी संघ की चयन समिति के सदस्य सत्यनारायण सिंह ने बताया कि निर्णायक दल में राष्ट्रीय कोच डॉ. दिनेश चौधरी, प्रो कबड्डी लीग में निर्णायक की भूमिका निभा चुके कृपा शंकर गॉड, आज़म खान और दामोदर जैसे अनुभवी नाम शामिल रहेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए स्वागत समिति, भोजन समिति, आवास समिति, प्रबंधन समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

संघ के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे होगा, जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में राजस्थान के कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें अलवर के सचिन तंवर, महेंद्र चौधरी, कपिल गुर्जर, जय भगवान; भरतपुर के विशाल व नितिन; चूरू के भुवनेश्वर गौड़; जयपुर के राहुल चौधरी और बृजेश प्रमुख हैं।

प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत की विशेष उपस्थिति भी रहेगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर द्वारा प्रतियोगिता के बैनर का विमोचन भी किया गया।

Exit mobile version