Site icon 24 News Update

उदयपुर में ‘ग्रीन हार्टफुलनेस रन’ का आयोजन 16 नवम्बर को

Advertisements

24 News Update उदयपुर। हार्टफुलनेस संस्था की ओर से रविवार, 16 नवम्बर को प्रातः 7:30 बजे चित्रकूट नगर ए-Block में ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन किया जाएगा।
हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र के समन्वयक डॉ. राकेश दशोरा ने बताया कि रन का फ्लैग–ऑफ पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली और आध्यात्मिकता का संदेश देने के उद्देश्य से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता से संबंधित संदेश भी साझा किए जाएंगे।
इवेंट में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी, फिटनेस एक्सपर्ट्स और युवा भाग लेंगे। उदयपुर ग्रीन हार्टफुलनेस रन के युवा समन्वयक दीपक मेनारिया ने बताया कि प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। पंजीकरण greenheartfulnessrun.com पर जारी है।
उल्लेखनीय है कि यह दौड़ पूरे भारत में 119 स्थानों तथा राजस्थान में 51 स्थानों पर एक साथ आयोजित की जा रही है।

दो किलोमीटर की यह ग्रीन हार्टफुलनेस रन चित्रकूट नगर स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिला हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र से प्रातः 7:30 बजे प्रारंभ होकर चित्रकूट नगर–भुवना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी।

प्रवक्ता डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि फॉरेस्ट बाय हार्टफुलनेस द्वारा 16 नवम्बर 2025, रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, अधिक से अधिक पौधारोपण, प्रदूषण स्तर में कमी तथा स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। यह मैराथन प्रतिवर्ष इसी उद्देश्य से आयोजित की जाती है।

हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र की उदयपुर जोन समन्वयक श्रीमती मधु मेहता ने बताया कि इस पहल के पिछले तीन संस्करणों में देशभर के लाखों प्रतिभागियों ने सहभागिता की है। इन अभियानों के माध्यम से 22,000 से अधिक पेड़ लगाए गए तथा उनके संरक्षण में समुदाय एवं जनता को जोड़ने में सफलता मिली है। भारत सरकार, विभिन्न राज्यों के राजनेताओं व अधिकारियों के सहयोग से यह आयोजन एक महत्वपूर्ण जनअभियान बन चुका है।

ग्रीन हार्टफुलनेस रन को मुख्य अतिथि एवं हार्टफुलनेस के वरिष्ठ अभ्यासी डॉ. पुनीत शर्मा, संयुक्त निदेशक (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, उदयपुर) द्वारा फ्लैग–ऑफ किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक रूप से पौधारोपण भी किया जाएगा।

Exit mobile version