उदयपुर, 21 सितम्बर। हार्टफुलनेस सेंटर, चित्रकूट नगर उदयपुर में हार्टफुलनेस ग्लोबल गाइड पूज्य दाजी के मार्गदर्शन तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से “नशा मुक्त युवा, विकसित भारत” अभियान के अंतर्गत यूवा समिट डे का आयोजन किया गया। केंद्र समन्वयक डॉ. राकेश दशोरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सत्संग एवं पूज्य दाजी के प्रेरणादायी संदेश से हुआ। इसके पश्चात् 40 से अधिक युवाओं और अभ्यासी भाई-बहनों ने सामूहिक रूप से नशामुक्त भारत की प्रतिज्ञा ली।
सुबह 10:30 बजे प्रतिभागियों ने प्रिय दाजी के साथ “मूल्य आधारित एवं नशा मुक्त जीवन” विषय पर सीधा संवाद देखा। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के साथ संयोजित होकर युवाओं को अंतरात्मिक परिवर्तन और सामाजिक उत्तरदायित्व की ओर प्रेरित करता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रेसेप्टर डॉ. के.के. सक्सेना एवं जोनल कोऑर्डिनेटर बहन मधु मेहता ने कहा कि शांतिपूर्ण, नशामुक्त और उद्देश्यपूर्ण भारत के लिए हार्टफुलनेस सेंटर उदयपुर के अभ्यासी एवं युवा साथी प्रतिबद्ध हैं और इस अभियान में मन, वचन और कर्म से सदैव सहयोग देते रहेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. रीटा नागपाल के निर्देशन में हाल ही में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया था।

