24 News Update उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्था, उदयपुर द्वारा 20 और 21 जून को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संस्था मानव सेवा और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सतत कार्यरत है तथा ध्यान योग के माध्यम से समाज को संतुलन, शांति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्र समन्वयक डॉ. राकेश दशोरा ने बताया कि 20 जून को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के योग केंद्र में “मानसिक स्वास्थ्य एवं हार्टफुलनेस ध्यान” विषय पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्रों और शिक्षकों को तनाव प्रबंधन और आंतरिक स्थिरता की तकनीकों से परिचित कराया जाएगा। 21 जून को शहर के विभिन्न स्थानों पर ध्यान योग सत्र आयोजित होंगे, जिनमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
गणेश मंदिर, कृष्णपुरा में प्रातः 6:45 बजे
आयकर विभाग स्टाफ हेतु ओरिएंटल पैलेस रिसॉर्ट में प्रातः 6:30 बजे
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में प्रातः 8:00 बजे
विज्ञान समिति, अशोक नगर में प्रातः 11:00 बजे
सभी ध्यान योग सत्र हार्टफुलनेस के प्रमाणित प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किए जाएंगे। यह जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. सुबोध शर्मा ने दी। बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए भी विशेष आयोजन रखा गया है। ब्राइटर माइंड्स कार्यक्रम प्रभारी वरुणिका ने बताया कि सहेली नगर केंद्र पर प्रातः 10:30 बजे किड्स योग एवं ब्राइटर माइंड्स का विशेष सत्र आयोजित होगा, जिसमें बच्चों को एकाग्रता, रचनात्मकता और भावनात्मक संतुलन के विकास से जुड़ी गतिविधियों में संलग्न किया जाएगा।
जोन समन्वयक मधु मेहता ने जानकारी दी कि हार्टफुलनेस संस्थान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व के 160 से अधिक देशों में ध्यान योग एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। संस्था का उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और प्रत्येक व्यक्ति को आंतरिक शांति की ओर प्रेरित करना है। इन सभी आयोजनों के माध्यम से हार्टफुलनेस संस्थान उदयपुर शहरवासियों को योग और ध्यान के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य और आंतरिक चेतना की दिशा में प्रेरित करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हार्टफुलनेस संस्थान उदयपुर द्वारा होगा विविध ध्यान योग कार्यक्रमों का आयोजन

Advertisements
