24 News Update उदयपुर। जिले के गोगुंदा कस्बे के मुख्य बाजार में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े वृद्ध दम्पती के साथ पौने दो लाख रुपये की लूट की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। बदमाश बैंक से ही वृद्ध दम्पती का पीछा कर रहे थे और मौका पाकर बाजार में उनका रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सूर्यवीर सिंह और थानाधिकारी श्याम सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए बाजार और बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे सुनार की दुकान
पुलिस के अनुसार, सायरा निवासी वृद्ध नाथू सिंह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को गोगुंदा बाजार में जेवर खरीदने आए थे। वे अपने घर से 75 हजार रुपये लेकर आए थे और गोगुंदा स्थित एसबीआई बैंक से 1 लाख रुपये निकाले। बैंक से निकलते समय उनके पास कुल 1.75 लाख रुपये थे। वृद्ध दम्पती बाजार में चारभुजा जी मंदिर के पास सुनार की दुकान की ओर बढ़ ही रहे थे कि पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने मौका पाकर रुपयों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए। वृद्ध दम्पती ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर निकल चुके थे। सीसीटीवी फुटेज की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाश बैंक के बाहर से ही वृद्ध दम्पती का पीछा कर रहे थे। इससे यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या बदमाश बैंक के भीतर ग्राहकों पर नजर रखते हैं या किसी अन्य स्रोत से उन्हें बड़ी निकासी की सूचना मिलती है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस वारदात ने बैंक और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले बाजार में खुलेआम हुई लूट से लोगों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों और आमजन ने पुलिस से बाजार में गश्त बढ़ाने और बैंक के आस-पास सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने की मांग की है। डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। फुटेज में दो युवक बाइक पर दम्पती का पीछा करते दिखे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं बैंक से रुपये निकासी की सूचना किसी ने बदमाशों को तो नहीं दी। बैंक स्टाफ और ग्राहकों से भी पूछताछ की जा रही है।
उदयपुर : गोगुंदा में दिनदहाड़े वृद्ध दम्पती से 1.75 लाख की लूट, बैंक से निकलते ही पीछा कर बदमाशों ने छीना थैला

Advertisements
