Site icon 24 News Update

वृद्ध के साथ लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख से ज्यादा की लूट का खुलासा

Advertisements

24 News Update उदयपुर। पानरवा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक वृद्ध के साथ घर में घुसकर हथियारों से हमला कर करीब 20 लाख रुपये से अधिक की लूट करने वाले दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपियों ने अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया था। 25 मई की रात करीब 75 वर्षीय भुरीलाल कलाल के घर पर 4-5 नकाबपोश हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया। वृद्ध को बंधक बनाकर मारपीट की गई और उनके घर सेः करीब 15 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 3 लाख रुपये के चांदी के जेवर,
₹1.5-2 लाख नकद, एक मोबाइल फोन, 5-6 किलो सिक्के (₹1, ₹2, पुराने पैसे) लूट कर फरार हो गए। हमले के दौरान वृद्ध को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर पास-पड़ोस के लोग जागे, जिससे बदमाश भाग खड़े हुए। मौके पर एक शर्ट और धारदार चाकू छूट गया था।

जांच व गिरफ्तारी
पुलिस ने जब्त शर्ट की तस्वीरें स्थानीय मुखबिरों को दिखाई। जांच में पता चला कि वारदात वाले दिन शीलामाता इलाके का युवक विक्रम यह शर्ट पहने शराब के ठेके और अंडे की लारी पर देखा गया था। संदेह के आधार पर विक्रम को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की।
मुख्य आरोपीगणः विक्रम पुत्र तेजा निवासी शीलामाता, थाना पानरवा, बद्रीलाल उर्फ बदिया पुत्र लाला निवासी शीलामाता, थाना पानरवा, ने पूछताछ में बताया कि वारदात की योजना नारूलाल उर्फ नारायण के घर पर बनाई गई थी। बिजली गुल और बारिश के दौरान, रात में मुंह पर कपड़ा बांधकर नदी के रास्ते से घर में घुसे थे। सभी ने मोबाइल फोन बंद रखे ताकि ट्रेस न हो सकें। बुजुर्ग भुरीलाल के अकेले रहने और आंखों से कमजोर होने का लाभ उठाते हुए उन्हें “आसान शिकार“ समझकर योजना बनाई गई। घटना में एक नाबालिग की भूमिका भी सामने आई है। गिरफ्तार आरोपियों से लूटे गए माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। अन्य फरार आरोपियों, खासकर नारूलाल उर्फ नारायण और नाबालिग की तलाश में पुलिस की छानबीन तेज़ है।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरुप मेवाड़ा और वृताधिकारी राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी धनपत सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जांच में आसूचना अधिकारी दिलीप कुमार मेघवाल की भूमिका अहम रही। पुलिस टीम सदस्यः सउनि. रमेश चंद्र, निर्मल कुमार, कानि. दिलीप कुमार, प्रकाश चंद्र , उमेश कुमार

Exit mobile version