Site icon 24 News Update

दिनदहाड़े 30 किलो चांदी लूटकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, सर्राफा व्यवसायी का बेटा घायल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र स्थित मीठानीम गांव गुरुवार को एक नाटकीय और सनसनीखेज लूट की वारदात का गवाह बना, जब दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी के बेटे से 30 किलो चांदी लूट ली। यह वारदात उस समय हुई जब युवक अपनी दुकान से घर के लिए चांदी के जेवरात ले जा रहा था। पीड़ित अंशुमान सोनी, जो मीठानीम गांव में स्थित ’चारभुजा ज्वैलर्स’ के मालिक शिवकुमार सोनी का बेटा है, रोजाना की तरह शाम करीब 6ः30 बजे बाइक से दुकान से घर जा रहा था। उसके पास एक थैला था जिसमें लगभग 30 किलो चांदी के आभूषण रखे हुए थे। तभी एक सुनसान सड़क पर पल्सर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया। हमलावरों ने पहले अंशुमान को रोका और फिर उस पर धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया। हमलावर उसके हाथ से चांदी से भरा थैला छीनकर मौके से फरार हो गए।
घायल अवस्था में अंशुमान को राहगीरों की मदद से परिजन डबोक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे एमबी अस्पताल, उदयपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस वारदात के बाद डबोक थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि यह घटना पहले से सुनियोजित थी। बदमाशों ने न केवल अंशुमान की दिनचर्या की रैकी की थी, बल्कि सही समय और स्थान की भी पहले से पहचान कर ली थी।
परिजनों ने इस लूट की साजिश में किसी जानकार के शामिल होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि अंशुमान लंबे समय से हर दिन दुकान से चांदी घर लेकर जाता था, जिसकी जानकारी किसी अंदरूनी व्यक्ति ने लीक की हो सकती है।
पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। इस वारदात ने न केवल सर्राफा व्यापारियों में दहशत फैला दी है, बल्कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version