Site icon 24 News Update

उदयपुर पुलिस की बड़ी सफलता: नरेश हरिजन गैंग के शार्प शूटर इमरान उर्फ सरिया सहित तीन आरोपी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर जिले में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुरजपोल थाना और जिला विशेष टीम (DST) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 19 अप्रैल 2025 की शाम कुख्यात नरेश हरिजन गैंग के तीन अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल (IPS) के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में जयपुर निवासी कुख्यात शार्प शूटर इमरान उर्फ सरिया उर्फ मोगली (36 वर्ष), नरेश हरिजन का पुत्र अनिकेत चौहान (19 वर्ष), निवासी अंबामाता, उदयपुर तथा सलूम्बर जिले के पलुणा निवासी भगवानलाल उर्फ भगवतीलाल मीणा (43 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन अवैध पिस्टल, एक पम्प एक्शन गन तथा कुल 33 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन ने जयपुर से शार्प शूटर इमरान को ₹3.5 लाख की सुपारी देकर बुलाया है और वह एक अन्य हिस्ट्रीशीटर की हत्या की साजिश रच रहा है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी रतन सिंह और DST प्रभारी श्याम सिंह रत्नू के नेतृत्व में दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे संभावित बड़ी आपराधिक वारदात को टालने में सफलता मिली।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इमरान उर्फ सरिया पर जयपुर सहित विभिन्न जिलों में कुल 38 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, डकैती, लूट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। भगवानलाल उर्फ भगवतीलाल मीणा के विरुद्ध चोरी से संबंधित 3 प्रकरण दर्ज हैं, जबकि अनिकेत चौहान हाल ही में अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ है और उसका नाम पिता नरेश हरिजन के नेटवर्क में प्रमुख भूमिका निभाने लगा है। मामले में मुख्य सरगना नरेश हरिजन सहित पांच आरोपी अभी फरार हैं—साहिल वाल्मीकी (8 प्रकरण), किशन खटीक (7 प्रकरण), हनी चौहान (4 प्रकरण), और गोतम उर्फ नंदू (8 प्रकरण)। वहीं, नरेश हरिजन पर अब तक हत्या, फिरौती, अवैध वसूली, मारपीट, बलवा, आर्म्स एक्ट सहित 35 संगीन प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, तकनीकी विश्लेषण एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version