Site icon 24 News Update

संगठित अपराध पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक: नरेश हरिजन गैंग की अवैध हथियार सप्लाई चैन ध्वस्त

Advertisements

उदयपुर, 30 नवंबर। उदयपुर पुलिस ने संगठित अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नरेश हरिजन गैंग के चार सक्रिय अपराधियों को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 अवैध देशी पिस्टल, 1 मैग्जीन और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) और थाना हिरणमगरी की संयुक्त टीम ने की।


कैसे हुई कार्रवाई? – पुलिस की सटीक सूचना, त्वरित घेराबंदी

DST प्रभारी एएसआई विक्रम सिंह को रविवार को सूचना मिली कि सबसिटी सेंटर, हिरणमगरी क्षेत्र में कुछ युवक अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए:

के सुपरविजन में संयुक्त टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके से ही पकड़ लिया।


गिरफ्तार आरोपी और उनके पास मिले हथियार

गिरफ्तार चारों अपराधी नरेश हरिजन गैंग से जुड़े हैं।
टीमें मौके से निम्न हथियार बरामद करने में सफल रहीं—

बरामदगी

गिरफ्तार आरोपी

  1. पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ उर्फ लल्ला
    निवासी – टेकरी चौराहा, सूरजपोल
    बरामद: 1 पिस्टल
  2. कमलेन्द्र सिंह गहलोत उर्फ राहुल
    निवासी – गाड़ियों का मोहल्ला, टेकरी, सूरजपोल
    बरामद: 1 पिस्टल
  3. आदित्य पुरी गोस्वामी उर्फ अंशु
    निवासी – गणेश नगर, छोटी पिपली (हाल गोवर्धन विलास)
    बरामद: 1 पिस्टल
  4. गौतम हंडेरिया
    निवासी – आवरी माता कॉलोनी, कच्ची बस्ती, हिरणमगरी
    बरामद: 1 लोहे की मैग्जीन और 2 जिंदा कारतूस

नरेश हरिजन से सीधा कनेक्शन — 6 माह पहले मिले थे हथियार

पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ—
चारों आरोपियों ने बताया कि उन्हें ये हथियार हार्डकोर अपराधी नरेश हरिजन ने करीब छह महीने पहले दिए थे।

नरेश हरिजन:

चारों गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।


संगठित अपराध की धाराओं में केस दर्ज — अब जमानत मुश्किल

उदयपुर पुलिस ने इन चारों पर सिर्फ आर्म्स एक्ट ही नहीं, बल्कि भारतीय न्याय संहिता 2023 की गंभीर धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है—

संगठित अपराध में केस दर्ज होने का मतलब है—
जमानत बेहद कठिन
सख्त सजा का प्रावधान


कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम

DST टीम, उदयपुर

थाना हिरणमगरी टीम


उदयपुर पुलिस का संदेश — गैंग अपराधों पर ज़ीरो टॉलरेंस

एसपी योगेश गोयल ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर में संगठित अपराध, अवैध हथियारों की सप्लाई और गैंग गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version