Site icon 24 News Update

10 हजार के इनामी बदमाश दलपत सिंह समेत तीन गिरफ्तार, बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, चार पिस्टल, 19 कारतूस और कार जब्त

Advertisements

प्रवीण वसीटा-शंभू झिडोली की हत्या की रची थी साजिश

24 News update उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार के इनामी बदमाश दलपत सिंह डुलावत समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। थाना हिरणमगरी व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में दलपत के अलावा राजेन्द्र सिंह उर्फ वीरू और किशन खटीक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चार अवैध देशी पिस्टल, 19 कारतूस और एक पोलो कार (RJ-14-CZ-7105) बरामद की।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गिरोह कुख्यात हिस्ट्रीशीटर प्रवीण वसीटा और शंभू झिडोली की हत्या की साजिश रच रहा था, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया।


घटनाक्रम

3 जुलाई को डीएसटी टीम को सूचना मिली कि वांछित इनामी आरोपी दलपत सिंह अपने साथियों के साथ अवैध हथियारों के साथ पोलो कार में घूम रहा है। डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नु व थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरणमगरी सबसिटी सेंटर क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी


पिछली घटनाओं से जुड़ा खुलासा

पूछताछ में दलपत सिंह ने बताया कि फरारी के दौरान वह जयपुर व मनाली में छिपा रहा। जयपुर में बदमाश नरेश हरिजन ने उसे चार पिस्टल व कारतूस उपलब्ध करवाए थे। साथ ही प्रवीण वसीटा और शंभू झिडोली की हत्या की सुपारी भी दी थी। दलपत, प्रवीण पालीवाल हत्याकांड में भी नरेश के साथ अभियुक्त रह चुका है।

23 मार्च 2025 को हिरणमगरी निवासी चतर सिंह पर फायरिंग की घटना का भी दलपत मास्टरमाइंड था। इस प्रकरण में पूर्व में सुभाष लौहार व रघुवीर सिंह उर्फ विशाल को गिरफ्तार किया जा चुका है।


गिरफ्तार आरोपी

  1. दलपत सिंह डुलावत — निवासी खेतपाल का गुड़ा, हाल ग्रेटर कैलाश नगर, बड़ी थाना बड़गांव, उदयपुर
  2. राजेन्द्र सिंह उर्फ वीरू — निवासी लियो का गुड़ा, बड़ी थाना बड़गांव, उदयपुर
  3. किशन खटीक — निवासी गांव थूर, थाना बड़गांव, उदयपुर

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना हिरणमगरी में प्रकरण संख्या 246/2025 के तहत धारा 3/25 (6), 5/25 (7) आम्र्स एक्ट एवं बीएनएस की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version