Site icon 24 News Update

उदयपुर पुलिस का वांछित अपराधियों पर बड़ा शिकंजा: अलसुबह की दबिश में 331 अपराधी गिरफ्तार, 720 से अधिक स्थानों पर छापे

Advertisements

उदयपुर। वांछित अपराधियों की धरपकड़ और एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत उदयपुर पुलिस ने रविवार तड़के एक व्यापक कार्रवाई करते हुए 331 अपराधियों / आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में की गई।

अभियान के लिए जिले के सभी वृताधिकारी और थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। आज सुबह अचानक की गई इस बड़े पैमाने की चैकिंग और दबिश में 105 से अधिक टीमें शामिल रहीं, जिनमें करीब 460 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए।

🔹 720 से अधिक स्थानों पर दबिश
गठित टीमों ने जिलेभर में 720 से अधिक लोकेशन्स पर छापेमारी की और अलग-अलग मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्त में लिया।

🔹 कुल गिरफ्तारियां — 331

🔹 माइनर एक्ट के 17 प्रकरण — 19 गिरफ्तारियां

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) श्रीमती अंजना सुखवाल के सुपरविजन में संचालित हुई।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Exit mobile version