उदयपुर, 18 दिसंबर 2025। जिले में अपराधों की रोकथाम, वांछित अपराधियों की धरपकड़ और एरिया डोमिनेंस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उदयपुर पुलिस ने गुरुवार अलसुबह विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जिलेभर में एक साथ दबिश देकर कुल 259 अपराधी व आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
यह विशेष अभियान महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज श्री गौरव श्रीवास्तव एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में चलाया गया। अभियान के दौरान जिले के सभी वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल के सुपरविजन में जिले के सभी थानों में 102 से अधिक पुलिस टीमों का गठन किया गया। करीब 446 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने इस अभियान में भाग लिया और 710 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियां
- जघन्य अपराधों (हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट) में वांछित 09 अभियुक्त गिरफ्तार
- 46 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटी तामील
- सामान्य प्रकरणों में वांछित 09 अभियुक्त गिरफ्तार
- 02 इनामी अपराधी गिरफ्तार
- निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 180 व्यक्तियों की गिरफ्तारी
विशेष अधिनियमों में कार्यवाही
- माइनर एक्ट: 13 प्रकरण, 13 अभियुक्त गिरफ्तार
- आबकारी अधिनियम: 02 प्रकरण, 02 अभियुक्त
- एनडीपीएस एक्ट: 01 प्रकरण, 04 अभियुक्त
- आर्म्स एक्ट: 01 प्रकरण
- अन्य अधिनियम: 09 प्रकरण, 07 अभियुक्त
इसके अतिरिक्त जिले के 50 हिस्ट्रीशीटरों के घर दबिश देकर पूछताछ की गई।
गिरफ्तार इनामी अभियुक्त
- कल्ला पुत्र वक्ता गमेती, निवासी रावच, थाना सायरा — डकैती के प्रकरण में ₹5,000 का इनामी
- मनोहर उर्फ मनोज पुत्र कालूलाल मेघवाल, निवासी सुआवतो का गुड़ा, थाना पिंडवाड़ा, जिला सिरोही — एनडीपीएस प्रकरण में ₹15,000 का इनामी
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि अपराध व अपराधियों की सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

