24 News Update उदयपुर | उदयपुर रेंज में आज वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एक ही दिन में बड़ी कार्रवाई की गई। रेंज के सातों जिलों में फैले इस अभियान में कुल 1200 से अधिक अपराधियों के खिलाफ विभिन्न कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की गई। अभियान के तहत 516 पुलिस टीमों में शामिल करीब 2500 पुलिसकर्मियों ने लगभग 3000 से अधिक स्थानों पर दबिश दी। इसका उद्देश्य लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करना तथा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना रहा। सभी संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने स्तर पर इस कार्रवाई की विस्तृत योजना बनाई थी। टीमों को विशेष टास्क दिए गए थे और समय एवं स्थान को लेकर surprise element बनाए रखते हुए आज सुबह से कार्रवाई आरंभ की गई। 85 वांछित अपराधी गिरफ्तार: इनमें कई गंभीर मामलों जैसे हत्या, लूट, बलात्कार, मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियारों के मामलों में वांछित थे। 329 स्थायी वारंटी/घोषित अपराधी पकड़े गए: ऐसे अपराधी जो वर्षों से फरार थे और जिनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट या उद्घोषणा जारी की गई थी।
एरिया डोमिनेशन अभियान: एक दिन में 1200 से अधिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, 85 वांछित गिरफ्तार

Advertisements
