24 News Update उदयपुर। जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए उदयपुर पुलिस ने सोमवार तड़के बड़ा अभियान चलाया। आईजी पुलिस उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने जिलेभर में दबिश देकर कुल 265 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इस विशेष अभियान के तहत एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एएसपी अंजना सुखवाल सहित जिले के सभी वृताधिकारियों की देखरेख में 92 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में करीब 390 पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिन्होंने एक साथ जिले के 645 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 77 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें स्थायी वारंटी, लूट, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट जैसे मामलों के आरोपी शामिल हैं। इसके अलावा 175 व्यक्तियों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया।
अभियान में स्थानीय माइनर एक्ट्स के तहत 10 आबकारी प्रकरणों में 8 आरोपी, 4 आर्म्स एक्ट मामलों में 2 आरोपी, और अन्य अधिनियमों में 3 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। टीमों ने जिले के 75 हिस्ट्रीशीटरों के घर दबिश देकर पूछताछ भी की।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सघन कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपराध व अपराधियों से संबंधित कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को दें — सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। “जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ही पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाज में भयमुक्त वातावरण बनाए रखना हमारा लक्ष्य है।” — योगेश गोयल, एसपी उदयपुर
उदयपुर पुलिस का तड़के बड़ा एक्शन: 265 अपराधी पकड़े, 92 टीमों ने 645 ठिकानों पर दी दबिश वांछित

Advertisements
