Site icon 24 News Update

उदयपुर में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: एक ही दिन में 402 अपराधी दबोचे, 860 जगहों पर दी दबिश

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए उदयपुर पुलिस ने बुधवार सुबह तड़के एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत 402 अपराधियों और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर उदयपुर जिले भर में एक साथ की गई। अभियान का उद्देश्य वांछित अपराधियों की धरपकड़, एरिया डोमिनेंस स्थापित करना और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करना था। इस ऑपरेशन में शहर और देहात के सभी थानों में कुल 130 से अधिक पुलिस टीमें गठित की गईं, जिनमें करीब 550 पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल थे। अभियान के दौरान 860 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई। अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, खेरवाड़ा क अजंना सुखवाल और सभी वृताधिकारियों ने किया। थानाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यरत टीमों ने एकसाथ पूरे जिले में दबिशें दीं। एसपी योगेश गोयल ने कहा, “जिले में आपराधिक गतिविधियों को रोकने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसकी सफलता पुलिस-जन सहयोग का परिणाम है। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।” उन्होंने आमजन से भी अपील की कि अपराधियों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दें, सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

प्रमुख गिरफ्तारियां:
91 स्थायी वारंटी और गिरफ्तारी वारंटी
07 गंभीर अपराधों (हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि) में वांछित आरोपी
14 अन्य सामान्य प्रकरणों में वांछित आरोपी
258 आरोपियों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत BNSS की धारा 170, 172 व 129 में पाबंद किया गया
23 प्रकरण दर्ज कर 20 आरोपी NDPS, आर्म्स और आबकारी एक्ट में गिरफ्तार
अन्य अधिनियमों में 12 प्रकरण दर्ज कर 12 अभियुक्त गिरफ्तार
94 हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग व पूछताछ

Exit mobile version