डबोक ग्राम पंचायत के ओरडी ग्राम स्थित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर कई वर्षो से परंपरागत सावन मास में आयोजित की जाने वाली शोभा यात्रा एवं सामूहिक भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया।,जिसके अन्तर्गत बुधवार शाम को भजन संध्या का आयोजन किया इसमें प्रमुख कथावाचक भजन गायक मुकेश पालीवाल,आमली द्वारा रात भर ठाकुर जी के प्रमुख भजनों को गाया गया और ग्राम वासियों को रात भर भाव विभोर कर दिया , प्रथम दिवस पर चारभुजा नाथ की पूरे ग्राम में परिक्रमा व शोभायात्रा निकाली गई जिसने गांव के अलावा आसपास के गांव के भी सभी वर्गों के महिला पुरुषो ने बढ़ चढ़कर शोभा यात्रा में हिस्सा लिया और शोभायात्रा को भव्य रूप में नीलकंठ महादेव मंदिर पर लाकर विराजित कर शोभा यात्रा की परिक्रमा को पूर्ण किया l गुरुवार द्वितीय दिवस पर प्रातः हवन पूजन कार्यक्रम एवं शाम को महाप्रसादी का आयोजन हुआ l इस भव्य आयोजन में गांव के सभी वर्ग ने सम्मिलित होकर श्री ठाकुर जी की शोभा यात्रा और प्रसादी को पूर्ण करने में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया l
*एक शाम ठाकुर जी के नाम*

Advertisements
