*कला प्रदर्शनी व पुस्तक विमोचन का रहा आकर्षण*
उदयपुर, 27 सितम्बर।
आर्ट जंक्शन आर्टिस्ट्स रेज़िडेंसी, विलेज बड़ंगा, उदयपुर में शनिवार को एक बहुआयामी कला उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत युवा चित्रकार नवल सिंह चौहान की एकल कला प्रदर्शनी “कला रंग प्रकृति संग” के शुभारंभ के साथ हुई।
इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार प्रो. मदन सिंह राठौड़ (डीन, मानविकी विभाग, एम.एल.एस.यू.) के साथ वरिष्ठ कलाकार रघुनाथ शर्मा, सी.पी. चौधरी, ललित शर्मा, युगल किशोर शर्मा, चेतन औदिच्य, शर्मिला राठौर, विजेंद्र सिंह देवड़ा, मनोज कुमार, प्रेषिका द्विवेदी, दिलीप डामोर, सूरज सोनी, निर्मल यादव सहित अनेक कलाकार, कला शिक्षक, युवा चित्रकार और कला प्रेमी उपस्थित रहे।
*कला पुस्तकों का हुआ विमोचन :*
कार्यक्रम में जोधपुर के चित्रकार डॉ. भूपत डूडी की पुस्तकों “कला और समाज का संवाद” एवं “The Dialogue Between Art and Society” का विमोचन भी किया गया।
*खेजड़ी कटाई पर आर्ट इंस्टालेशन :*
आर्ट जंक्शन के निदेशक डॉ. चिमन डांगी द्वारा उनकी कॉन्सेप्चुअल आर्ट परफॉर्मेंस “ट्रेवेलिंग ट्री” प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने खेजड़ी पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और उसके दुष्प्रभावों को अपनी कला के माध्यम से समाज के सामने रखा।
*नवल के चित्रों ने मन मोहा :*
युवा चित्रकार नवल सिंह चौहान ने अपने रचनात्मक और प्रयोगवादी चित्रों से दर्शकों को प्रभावित किया। चौहान पूर्व में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रदर्शनीयों में भाग ले चुके हैं तथा उन्हें कई पदक, पुरस्कार और सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है।
यह प्रदर्शनी 30 सितम्बर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 7 बजे तक कला प्रेमियों के लिए आर्ट जंक्शन आर्टिस्ट्स रेज़िडेंसी, उदयपुर में खुली रहेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.