Site icon 24 News Update

उदयपुर सर्राफा बाजार: तीन दिनों में चांदी में उतार-चढ़ाव, सोने में हल्की गिरावट

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार बीते तीन दिनों में चांदी और सोने के भावों में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। 15 सितम्बर को जहां चांदी टंच 1,30,900 रुपये प्रति किलोग्राम और सोना स्टैंडर्ड (999) 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं 16 सितम्बर को चांदी और सोने दोनों के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। उस दिन चांदी टंच 1,32,900 रुपये और सोना स्टैंडर्ड 1,14,200 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि 17 सितम्बर को बाजार में फिर गिरावट देखने को मिली। चांदी टंच 1,29,700 रुपये और सोना स्टैंडर्ड 1,13,300 रुपये पर आ गया। इसी तरह सोना जेवराती (23 कैरेट) 1,08,770 रुपये तथा सोना (22 कैरेट) 1,04,235 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव का सीधा असर स्थानीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारी सीजन नजदीक आने के चलते आने वाले दिनों में सोने-चांदी के भावों में और हलचल देखी जा सकती है।

Exit mobile version