Site icon 24 News Update

उदयपुर सर्राफा बाजार : तीन दिन में सोना-चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव, चांदी स्थिर, सोना फिर घटा

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 19 जून। उदयपुर सर्राफा बाजार में बीते चार दिनों में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया। जहां चांदी में हल्की तेजी के बाद गुरुवार को मामूली गिरावट आई, वहीं सोना स्टैंडर्ड ने 18 जून को 101000 रुपए का उच्चतम स्तर छूने के बाद 19 जून को फिर गिरावट दर्ज की। 16 जून को चांदी टंच 1,06,450 रुपए और चौरसा 1,05,500 रुपए प्रति किलो थी, जो 17 जून को बढ़कर क्रमशः 1,06,850 और 1,06,000 रुपए हो गई। 18 जून को इसमें और तेजी आई और चांदी टंच 1,07,750 व चौरसा 1,07,000 रुपए पर पहुंच गई। हालांकि 19 जून को इसमें 450 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और चांदी टंच 1,07,300 रुपए तथा चौरसा 1,06,500 रुपए रही।
सोने में 16 जून को स्टैंडर्ड (999) सोना 1,00,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो 17 जून को 400 रुपए घटकर 99,600 रुपए हो गया। 18 जून को इसमें 1400 रुपए की जबरदस्त तेजी आई और यह 1,01,000 रुपए पर पहुंचा। लेकिन 19 जून को फिर इसमें गिरावट दर्ज की गई और यह 1,00,500 रुपए पर आ गया। सोना जेवराती (23 कैरेट) 16 जून को 96,000 रुपए था, जो 17 जून को घटकर 95,615 रुपए हुआ। 18 जून को यह बढ़कर 96,960 रुपए तक गया, पर 19 जून को घटकर 96,480 रुपए रह गया। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी 92,000 से घटते-बढ़ते 92,920 तक गया और फिर 92460 रुपए पर बंद हुआ।
विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की स्थिति और निवेशकों की खरीद प्रवृत्ति इन उतार-चढ़ाव के प्रमुख कारण रहे। आने वाले दिनों में भी दामों में हलचल बनी रह सकती है।

Exit mobile version