24 News Update उदयपुर. सर्राफा बाजार में बीते तीन दिनों के भीतर चांदी की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की गई, जबकि सोने के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 17 जुलाई को चांदी टंच 1,11,850 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो 18 जुलाई को बढ़कर 1,12,800 रुपए और 19 जुलाई को 1,13,300 रुपए तक पहुंच गई। इसी तरह चांदी चौरसा भी 1,11,000 से बढ़कर 1,12,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दूसरी ओर, सोना स्टैंडर्ड 17 जुलाई को 98,600 रुपए था, जो 18 जुलाई को बढ़कर 99,000 रुपए हुआ, लेकिन 19 जुलाई को हल्की गिरावट के साथ 98,800 रुपए रह गया। 23 कैरेट जेवराती सोना भी 94,655 से बढ़कर 95,040 रुपए तक पहुंचा, लेकिन फिर गिरकर 94,850 रुपए हो गया। 22 कैरेट सोना भी इसी प्रवृत्ति में 90,710 से बढ़कर 91,080 और फिर घटकर 90,895 रुपए पर आ गया। जहां चांदी लगातार ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है, वहीं सोना सीमित दायरे में बना हुआ है.
उदयपुर सर्राफा बाजार: चांदी में लगातार तेजी, सोना रहा स्थिर

Advertisements
