24 News Update उदयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से उदयपुर-चण्डीगढ़ रेल सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह रेल सेवा सप्ताह में दो दिन संचालित होगी तथा 27 सितम्बर से इसकी नियमित शुरुआत होगी। इस नई सुविधा से मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों को उत्तर भारत के विभिन्न शहरों तक सीधा और सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध होगा। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गोगुन्दा विधायक प्रताप भील, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अतिथियों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उदयपुर-चण्डीगढ़ रेल सेवा से उदयपुर में पर्यटन और आर्थिक विकास को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।
उदयपुर को मिली एक और सौगात : प्रधानमंत्री ने दिखाई उदयपुर-चण्डीगढ़ ट्रेन को हरी झंडी

Advertisements
