Site icon 24 News Update

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 नई रेलसेवाओं को हरी झंडी दिखाई

Advertisements

24 news Update उदयपुर/बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़-उदयपुर सिटी रेलसेवाओं का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्री अश्विनी वैष्णव, रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री; श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री; श्री पी.पी. चौधरी, सांसद-पाली; श्री राजेन्द्र गहलोत, राज्यसभा सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन नई सेवाओं से राजस्थान के निवासियों को नए क्षेत्रों से सीधा संपर्क और यात्रा की सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पाली में वंदे भारत ट्रेन में शत प्रतिशत मिट्टी से बने कुल्हड़ का उपयोग शुरू किया गया है।
मंत्री ने जोधपुर स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन रीडेवलपमेंट और शत प्रतिशत विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएँ विकसित करने के निर्देश दिए।
सांसद पी.पी. चौधरी ने पाली स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव और विद्युतीकरण कार्यों के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। वहीं, मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जोधपुर और जैसलमेर स्टेशनों के रीडेवलपमेंट कार्य पूरे होने पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय की यह पहल राजस्थान के निवासियों के लिए बेहतर रेल सुविधाओं, व्यापार और शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने वाली साबित होगी।

Exit mobile version