Site icon 24 News Update

उदयपुर में ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ स्टॉल शुरू

Advertisements

पीएम ने 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण

24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद से रेलवे के परियोजनाओं के एकीकृत उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदयपुर के दो स्टेशनों पर ’एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल का शुभारंभ किया। उदयपुर शहर को उन्होंने सिटी रेलवे स्टेशन और राणा प्रताप नगर पर स्टॉल की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों जगहों पर वर्चुअल लोकार्पण किया। कार्यक्रम में 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। उदयपुर सिटी स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में सांसद अर्जुनलाल मीणा और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। उदयपुर सिटी स्टेशन पर हुए आयोजन में सांसद अर्जुनलाल मीणा ने रेल मंत्रालय की और उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे लाइन शुरू करने, इस मार्ग पर रेलगाड़ियां शुरू करने से लेकर उदयपुर-जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने आदि योजनाओं के बारे में विचार व्यक्त किए। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक बलदेवराम, स्टेशन अधीक्षक सांवरमल मीणा, स्टेशन मास्टर शरद पुरोहित आदि की मौजूदगी रही।

Exit mobile version