24 News Update उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और यात्री भार को देखते हुए उदयपुर सिटी से फारबिसगंज के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में चार अतिरिक्त ट्रिप का विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह फैसला गर्मी के मौसम में बढ़ती यात्री भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09623 (उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन) की संचालन अवधि में 3 जून 2025 से 24 जून 2025 तक चार ट्रिप का विस्तार किया गया है। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09624 (फारबिसगंज-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन) की संचालन अवधि में 5 जून 2025 से 26 जून 2025 तक चार ट्रिप बढ़ाई गई हैं।
समय व ठहराव में कोई बदलाव नहीं
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी और पूर्व निर्धारित ठहराव यथावत रहेंगे। यात्रियों को पूर्व में जारी समय के अनुसार ही यात्रा करनी होगी। इस विस्तार से खासकर उन यात्रियों को लाभ मिलेगा जो बिहार के फारबिसगंज से राजस्थान के उदयपुर के बीच आवागमन करते हैं। परीक्षा, अवकाश और पर्यटन सीजन में यह ट्रेन यात्रियों के लिए राहत का माध्यम बनेगी।

