Site icon 24 News Update

यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक विशेष रेल सेवा की अवधि बढ़ी, मई में चलेंगी अतिरिक्त 4 ट्रिप

Advertisements

24 News Update उदयपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और लगातार बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए उदयपुर सिटी से फारबिसगंज के बीच संचालित साप्ताहिक विशेष रेल सेवा की संचालन अवधि में 4 अतिरिक्त ट्रिप का विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 09623 उदयपुर सिटी–फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 6 मई 2025 से 27 मई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को कुल चार ट्रिप के रूप में उदयपुर सिटी से शाम 4:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 11:10 बजे जयपुर पहुंचेगी और 11:20 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी मार्ग पर ट्रेन संख्या 09624 फारबिसगंज–उदयपुर सिटी स्पेशल दिनांक 8 मई 2025 से 29 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9:00 बजे फारबिसगंज से रवाना होगी। यह शुक्रवार को 2:55 बजे जयपुर पहुंचेगी और 3:05 बजे प्रस्थान कर शनिवार तड़के 12:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, काचीगुड़ा, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और अररिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर क्लास, 4 जनरल डिब्बे, 1 पावरकार और 1 गार्ड डिब्बा शामिल होगा।

Exit mobile version