Site icon 24 News Update

उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार पिछले तीन दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। शुक्रवार और शनिवार को

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 12 जुलाई। उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार पिछले तीन दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। शुक्रवार और शनिवार को विशेष रूप से चांदी के भाव में बड़ा उछाल दर्ज किया गया। 10 जुलाई को चांदी टंच का भाव प्रति किलोग्राम ₹1,07,250 रहा, जो 11 जुलाई को बढ़कर ₹1,09,400 और 12 जुलाई को ₹1,10,850 प्रति किलोग्राम पहुंच गया। इसी तरह चांदी चौरसा का भाव 10 जुलाई को ₹1,06,500 था, जो 12 जुलाई तक ₹1,10,000 प्रति किलोग्राम हो गया।
सोने की कीमतों में भी हल्की तेजी देखी गई। सोना स्टैंडर्ड (999) 10 जुलाई को ₹98,000, 11 जुलाई को ₹98,500 और 12 जुलाई को ₹98,700 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ। सोना जेवराती (23 कैरेट) 94,080 रुपए से बढ़कर 94,750 रुपए और सोना (22 कैरेट) 90,160 रुपए से 90,805 रुपए तक पहुंच गया। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी का असर स्थानीय बाजार पर भी पड़ा है। निवेशकों का रुझान चांदी की ओर अधिक दिखाई दे रहा है। आगामी दिनों में भी भाव में हलचल बनी रहने की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version