24 News Update उदयपुर। 69वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर की उभरती हुई बॉक्सर परी मोदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है। परी मोदी ने अपने कोच वर्धमान सिंह नरूका के मार्गदर्शन में वॉरियर बॉक्सिंग अकादमी, उदयपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर यह उपलब्धि अर्जित की। कोच सरदार सिंह ने बताया कि परी मोदी ने प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए जोधपुर, जयपुर, श्रीगंगानगर और पाली जिलों की प्रतिभागियों को एकतरफा मुकाबलों में पराजित किया। फाइनल तक के अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने न केवल रजत पदक जीता बल्कि उदयपुर जिले का नाम भी राज्यस्तर पर गौरवान्वित किया। परी मोदी की इस उपलब्धि पर अकादमी के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है तथा उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाएंगी।
उदयपुर की बॉक्सर परी मोदी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

Advertisements
