Site icon 24 News Update

उदयपुर के पहलवानों का जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। 69वीं जिला स्तरीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला के पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में विजेता बने पहलवान अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
व्यायामशाला के अध्यक्ष समाजसेवी वीरमदेव सिंह कृष्णावत, यदुराज सिंह कृष्णावत, संत संप्रदाय अध्यक्ष महंत इंद्र देव दास, हिंद सेवा मानव संस्थान और व्यायामशाला संचालक कृष सेन ने पहलवानों को शुभकामनाएं दीं।
कोच हेमंत अठवाल ने बताया कि 17-19 वर्ष वर्ग की प्रतियोगिता में: माही ओड, नंदिनी जोशी, विशाल सोलंकी, प्राची आदिवाल ने स्वर्ण पदक जीते। विशाल ओड ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं, अंडर-14 प्रतियोगिता में: अजय ओड ने 35 किग्रा वर्ग में प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
कोच केशुलाल भील ने बताया कि 17-19 वर्ष वर्ग के विजेता पहलवान चिड़ावा, झुंझुनू में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। अंडर-14 वर्ग के विजेता चित्तौड़गढ़ में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सम्मान समारोह
विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें व्यायामशाला के वरिष्ठ पहलवान सुंदर सोलंकी, दीपक मोदी, सुरेंद्र सिंह चौहान, दिलीप कल्याणा, विक्की पठुन, लोकेश कुमावत, राकेश सिसोदिया, पंकज ओड, अंकित ओड, मनीष नटवंश, पलक सोनी, हिमांशी अठवाल, माधवी चौहान, गुंजन परमार सहित कई खिलाड़ी और खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Exit mobile version