24 News Update उदयपुर। राजस्थान में मार्शल आर्ट्स के इतिहास में उदयपुर ने एक नया अध्याय जोड़ दिया। हिरण मगरी सेक्टर–4 में 18 जनवरी को आयोजित प्रथम राजस्थान राज्य स्तरीय नानचाकू चैंपियनशिप–2026 ने न सिर्फ खिलाड़ियों के कौशल को मंच दिया, बल्कि यह साबित कर दिया कि नानचाकू अब प्रदेश में एक सशक्त और संगठित खेल के रूप में उभर चुका है। देखने वालों को भी बरसों बाद नानचाकू के करतबों और दांव पेचों ने नए जोश से भर दिया।
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में क्रिस्टल और कुमाइट—दोनों इवेंट्स में खिलाड़ियों ने गति, संतुलन, नियंत्रण और तकनीकी परिपक्वता का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन की खास बात यह रही कि नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी बाबुल वर्मा स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को विशेष नानचाकू ट्रेनिंग सेमिनार के माध्यम से उन्नत तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया, जिससे प्रतियोगिता सीख और प्रतिस्पर्धा—दोनों का संगम बन गई।
महिला वर्ग में उदयपुर की बेटियों का दबदबा
महिला वर्ग में उदयपुर की खिलाड़ियों ने पदक तालिका में शानदार छाप छोड़ी। स्वर्ण पदक विजेता रहीं— ध्याना शर्मा, काव्या सोनी, यैलिनी शाकद्वीपी, तनीष्ठा, कुसांगिनी, भव्य जैन, कन्यका शर्मा, याशी पवार, शानवी मोगरा, लक्ष्या सोनी, योगिता चौहान और मनस्वी सोनवाल (दो स्वर्ण)। रजत पदक जीतने वालों में रितिका बरवाल, ख्वाहिश कुंडू, विहा जैन, हविशा उपाध्याय, यशस्वी पारीक, सिद्धि चपलोत, मिशिका जैन, इकवीरा, दिग्वि जैन, अंजलि चौहान सहित कई नाम शामिल रहे। कांस्य पदक नव्या मीणा, वेदिका बापना, चयांशी जैन, तनवी कसोटा, रियांशी लक्ष्या सोनी समेत अन्य खिलाड़ियों ने हासिल किए।
पुरुष वर्ग में दमखम और तकनीक का प्रदर्शन
पुरुष वर्ग में भी उदयपुर के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
स्वर्ण पदक समर प्रताप सिंह शक्तावत, तन्मय शर्मा, दक्ष गर्ग, जैनिल जैन, युवराज डांगी, भव्यांश जैन, हितेंद्र सुथार, रिधान टाक, संयम जैन, मनन चौबिसा, भविष्य सोनवाल (दो स्वर्ण), गीतांश धानका और निलेश कुमार ने जीते।
रजत पदक आर्यन लोहार, रणविजय सिंह सिसोदिया, युग पानेरी, आरुल शर्मा, नक्श शर्मा सहित खिलाड़ियों के नाम रहे।
कांस्य पदक मनवीर मेघवाल, दर्श मीणा, अनुभव मीणा, कर्णिक मीणा, जाहीन चतुर्वेदी और अन्य खिलाड़ियों के खाते में आए।
अब नेशनल खेलेंगे चयनित खिलाड़ी
इस चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक कानपुर (उत्तर प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय नानचाकू प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जहां ये खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आयोजन और ऑफिशियल्स
पूरे आयोजन में सेंसाई रेखा खोखर, सेंसाई भविष्य सोनवाल और सेंसाई मनस्वी ने ऑफिशियल की भूमिका निभाई। प्रथम राजस्थान राज्य स्तरीय नानचाकू चैंपियनशिप–2026 और नानचाकू ट्रेनिंग सेमिनार का सफल आयोजन नानचाकू एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी किशन सोनवाल तथा नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी बाबुल वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।

