Site icon 24 News Update

नेशनल स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप में सेंट एंथनीज़ स्कूल की प्रियांशी जैन का चयन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सेंट एंथनीज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा प्रियांशी जैन ने क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। प्रियांशी जैन का चयन नेशनल स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम में हुआ है, जहां वह राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस उपलब्धि पर सेंट एंथोनीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसूजा ने उन्हें बधाई देते हुए इसे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 1 से 6 जनवरी तक शिवपुरी (मध्यप्रदेश) में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। देशभर से चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रियांशी जैन का चयन जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के दौरान किया गया, जिसमें प्रदेशभर से कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कड़े मुकाबले और उच्च प्रतिस्पर्धा के बीच प्रियांशी ने अपने शानदार बल्लेबाजी कौशल, अनुशासन और खेल भावना से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, जिसके आधार पर उन्हें राजस्थान टीम में स्थान मिला।
टीम के कोच तारीक खान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रियांशी ने चयन ट्रायल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और यह चयन उसकी कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रियांशी राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। इस उपलब्धि पर सेंट एंथनीज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों एवं विद्यालय परिवार ने प्रियांशी जैन को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं अभिभावकों ने भी प्रियांशी की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधन ने आशा जताई कि प्रियांशी जैन शिवपुरी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय, जिला एवं राजस्थान राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगी।

Exit mobile version