Site icon 24 News Update

यूडी टैक्स ने ऐसा सताया कि एक ही दिन में 13 दुकानदारों ने टेक्स जमा कराया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। नगर निगम द्वारा यूडी टैक्स वसूली को लेकर की जा रही सख्त कार्रवाई का असर दिखने लगा है। शुक्रवार को राजस्व शाखा ने 1.9 करोड़ रुपये की बकाया राशि के चलते 23 दुकानों और एक होटल को सीज कर दिया। इस कार्रवाई के बाद महज एक दिन में 13 दुकानदारों ने अपना यूडी टैक्स जमा करा दिया। 23 दुकानें और एक होटल सीजराजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि आयुक्त राम प्रकाश के निर्देशानुसार यह सख्त कदम उठाया गया। शुक्रवार को सूरजपोल चौराहा स्थित कृष्ण चंद पांडे की संपत्ति में बनी 23 दुकानों को सीज किया गया, जिन पर कुल 1,83,49,294 रुपये का टैक्स बकाया था। साथ ही टाउन हॉल स्थित कंचन होटल, जिस पर 8,40,643 रुपये बकाया थे, उसे भी सीज कर दिया गया।
संपत्तियों पर लगाया ताला, व्यावसायिक गतिविधियां बंदनगर निगम द्वारा नोटिस जारी करने और कई बार चेतावनी देने के बावजूद संबंधित फर्मों ने बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया। इसके चलते, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को सीज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी विनोद अग्रवाल और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। छूट के सिर्फ दो दिन शेष, जल्द करें भुगतानआयुक्त राम प्रकाश ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ उठाने के लिए केवल दो दिन शेष हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी संपत्तियों को सीज होने से बचाने के लिए जल्द से जल्द बकाया यूडी टैक्स जमा कराएं। अवकाश के बावजूद खुला रहेगा निगम कार्यालयशहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम का यूडी टैक्स संग्रहण कार्यालय शनिवार, रविवार और सोमवार को भी खुला रहेगा। नागरिक इस दौरान निगम कार्यालय पहुंचकर अपना टैक्स जमा कर सकते हैं और सरकार द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Exit mobile version