Advertisements
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर के ठोकर चौराहे पर स्थित स्थित फाइव स्टार गार्डन को आज नगर निगम के दस्ते ने सीज कर दिया। बकाया नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स) जमा नहीं होने की वजह से सीज की कार्रवाई हुई है। नोटिस में बताया गया है कि 8.22 लाख रुपये का टैक्स बकाया है।
बताया गया कि राजेंद्र मेहता पुत्र वीरचंद मेहता का 8 लाख 22 हजार 202 रुपये का नगरीय विकास कर 2007 से बकाया है। इसके लेकर नगरीय विकास कर का नोटिस भेजा गया था। लेकिन समय पर टैक्स जमा नहीं होने पर आज निगम ने फाइव स्टार गार्डन को सीज कर दिया।

