24 News Update बांसवाड़ा। जिले के जयपुर मार्ग स्थित देवदा गांव में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। पत्थरों से भरे दो ट्रॉले आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का मंजर
सुबह करीब 7 बजे हुए इस हादसे में टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रॉलों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पत्थरों का मलबा सड़क पर बिखर गया। आसपास मौजूद लोग हादसा देखकर मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना में मृतक की शिनाख्त झांसीलाल के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल भेरूलाल और सुरेशचंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना पर घाटोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रॉले हटवाए गए और सड़क पर बिखरे पत्थर साफ करवाकर यातायात बहाल किया गया। मृतक का शव जिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
बांसवाड़ा-जयपुर मार्ग पर भीषण हादसा, दो ट्रॉले आमने-सामने भिड़े, चालक की मौत – दो गंभीर घायल

Advertisements
