24 News Update चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले की साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आकोडिया तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 945 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नाकाबंदी के दौरान पकड़ में आए तस्कर
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साडास थानाधिकारी आज़ाद पटेल के नेतृत्व में गठित टीम—जिसमें हेड कांस्टेबल कैलाशचंद्र, बाबूलाल, मखनलाल, अमीनचंद, मुकेश, रामलाल एवं महेश गिरी शामिल थे—ने सख्त नाकाबंदी की व्यवस्था की। इसी दौरान तुम्बड़िया की ओर से आ रही तेज गति की एक बाइक को रोका गया, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। संदेह के आधार पर जब बाइक की तलाशी ली गई, तो डिक्की से सफेद पारदर्शी प्लास्टिक थैली में छिपाकर रखी गई अफीम बरामद हुई।
बाजार में लाखों की कीमत वाली अफीम
पुलिस के अनुसार जब्त की गई 945 ग्राम अफीम की काली बाजार में कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। इसे नशे के अवैध व्यापार में प्रयोग किया जाना था। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है।
भीलवाड़ा के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी रामलाल (40) पुत्र मांगीलाल गुर्जर और रायड़ा निवासी कालू (58) पुत्र नन्दा गुर्जर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस (NDPS) अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
गिरोह से जुड़ी कड़ियों की तलाश जारी
पुलिस अब दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे अफीम किससे लेकर आए थे, और किसे सप्लाई की जानी थी। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या यह कोई संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा है।
चित्तौड़गढ़ में 945 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Advertisements
