Site icon 24 News Update

एमपी से अफीम ला रहा दंपती गिरफ्तार, 1.5 किलो से ज्यादा अफीम जब्त

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ़. जिले की साडास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करी के प्रयास को नाकाम किया है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया, जो मोटरसाइकिल पर 1 किलो 551 ग्राम अवैध अफीम लेकर जा रहे थे। पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रहने वाले हैं।

🔹 जागण माताजी मंदिर के पास नाकाबंदी में दबोचे गए आरोपी
थानाधिकारी आजाद पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जवासिया इलाके में जागण माताजी मंदिर के पास नियमित नाकाबंदी लगा रखी थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक पर सवार दंपती को रुकवाया गया। तलाशी के दौरान उनके बैग से प्लास्टिक की थैली में भरी काले रंग की चिपचिपी अवैध अफीम बरामद हुई।

🔹 गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दंपति की पहचान भूरा बंजारा (52) और उसकी पत्नी प्रेमबाई बंजारा (50) के रूप में हुई है। दोनों मालाहेड़ा गांव, थाना मनासा, जिला नीमच (मध्यप्रदेश) के निवासी हैं।

🔹 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने 1 किलो 551 ग्राम अफीम के साथ तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से तस्करी की व्यापक कड़ी जुड़ने की आशंका जताई जा रही है।

🔹 पुलिस टीम की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में हेड कांस्टेबल कैलाशचंद्र, कांस्टेबल बाबूलाल, लक्ष्मण, मुकेश, रामलाल, महेश और महिला कांस्टेबल नीरज शामिल थे। अभियान की मॉनिटरिंग एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी प्रभुलाल कुमावत द्वारा की गई।

🔹 जिले में नशे के खिलाफ चल रहा है सघन अभियान
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “नशे का कारोबार समाज के लिए खतरा है और इसके जड़ से खात्मे के लिए हर स्तर पर कार्रवाई जारी है। तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

Exit mobile version