Site icon 24 News Update

जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से दो बहनें कटी,रेलवे ट्रैक क्रॉस करते ट्रेन के आई आगे, रिश्तेदार के घर से लौट रही

Advertisements

24 News Update अजमेर. अजमेर में जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के कटने से दो बहनों की मौत हो गई। दोनों अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थी। रास्ते में रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हुए हादसा हो गया। शवों को जेएलएन हॉस्पिटल में रखवाया गया है। हादसा सुभाष नगर रेलवे ट्रैक पर आज दोपहर करीब डेढ़ बजे का है। रामगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह ने बताया- मामले की जानकारी दोराई रेलवे स्टेशन से मिली थी। मौके से ऐसा कोई सामान नहीं मिला था कि शवों की पहचान की सकें। ऐसे में आस-पास लोगों से पूछा। इसके बाद परिजन पहुंचे और शिनाख्त की।

रिश्ते में बहनें थी दोनों परिजनों ने एक महिला की पहचान चंद्रवरदाई निवासी कोशलिया (60) पत्नी भीकाराम और दूसरी महिला की मलूसर रोड निवासी माया चंदेल (55) पत्नी मदन चंदेल के रूप में की। दोनों महिलाओं में रिश्ते में बहनें लगती थी।

परिजनों ने पुलिस को बताया- दोनों बहनें आज सुबह अपने रिश्तेदार से मिलने उनके घर गई थी। दोपहर में वापस लौट रही थी। रास्ते में हादसा हो गया।

Exit mobile version