Advertisements
24 News updaye उदयपुर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज शहर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से दो विशाल रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इन रैलियों में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
एएसपी सिटी उमेश ओझा ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति, भीम आर्मी एवं अन्य संगठनों द्वारा आयोजित इन रैलियों के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया गया है।
प्रथम रैली का मार्ग व समय
- समय: सुबह 9:15 बजे
- मार्ग: अंबेडकर सर्कल कोर्ट चौराहा → देहली गेट → टाउन हॉल → सूरजपोल चौराहा → बापू बाजार → देहली गेट → अश्विनी बाजार → हाथीपोल → चेतक सर्कल → पुनः अंबेडकर सर्कल।
प्रभावित मार्ग:
- कोर्ट चौराहा व शास्त्री सर्कल की ओर जाने वाले सभी वाहन बंद रहेंगे।
- चेतक सर्कल से कोर्ट चौराहा, हाथीपोल गेट से देहली गेट, शास्त्री सर्कल से देहली गेट, तथा सूरजपोल क्षेत्र में कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
द्वितीय रैली का मार्ग व समय
- समय: सुबह 11:00 बजे
- मार्ग: भीलू राणा सर्कल (रेती स्टैंड) → पारस तिराहा → पटेल सर्कल → उदयपोल → सूरजपोल → बापूबाजार → देहली गेट → अश्विनी बाजार → हाथीपोल → चेतक सर्कल → अंबेडकर सर्कल।
प्रभावित मार्ग:
- हाडा रानी सर्कल, सबसिटी सेंटर, पुलिस लाइन, इलाहाबाद बैंक, रैती स्टैंड, मान होटल, अमृत नमकीन, कैलाश भोजनालय और अस्थल मंदिर क्षेत्र से जुड़ी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
पुलिस प्रशासन की अपील: नागरिकों से अपील की गई है कि रैली मार्गों से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। साथ ही, सहयोग बनाए रखें ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

