24 News Update जयपुर। राजधानी की सेंट्रल जेल से शनिवार तड़के एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां सुबह करीब 3:30 बजे दो कैदी हाई सिक्योरिटी तोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने रबर पाइप की मदद से 27 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदी, इसके बाद पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को क्रॉस कर बाहर निकल गए।
कौन हैं फरार कैदी?
एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि फरार हुए कैदी नवल किशोर महावर और अनस कुमार चोरी के मामलों में सजा काट रहे थे। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैदियों की तुरंत गिनती की गई और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई।
जेलकर्मियों की मिलीभगत पर सवाल
मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं— जिस पाइप का इस्तेमाल फरार होने में हुआ, वह जेल की सख्त निगरानी में रखा जाता है। हाईटेंशन लाइन पर हमेशा करंट रहता है, ऐसे में कैदी उसे बिना हादसे के कैसे पार कर गए? इन बिंदुओं को देखते हुए जेलकर्मियों की मिलीभगत की आशंका गहरा गई है। यह वही जेल है, जहां से पहले भी विवाद खड़े हो चुके हैं। इसी जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दो बार धमकी मिल चुकी है। एक हफ्ता पहले यहां बंद एक कैदी ने जेल के अंदर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर री ल पोस्ट की थी, जिसकी जांच जारी है। 2023 में जी क्लब फायरिंग मामले के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी इसी जेल में रखा गया था। इसके बाद उसका एक इंटरव्यू सामने आने पर पंजाब पुलिस की SIT ने दावा किया था कि वह इंटरव्यू राजस्थान जेल से हुआ था।
जांच जारी
फरार कैदियों की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है। जेल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.