24 News Update बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के मोटागांव कस्बे में दो व्यापारी दोस्त हर्षित सेवक और सुरेश सोनी सोमवार सुबह से लापता हैं। हर्षित ई-मित्र की दुकान और सुरेश किराना दुकान चलाते हैं। दोनों पड़ोसी भी हैं। बताया गया कि उन्होंने घर से साबला जाकर आने का कहा था, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला।
परिजनों के अनुसार हर्षित सेवक ने सोमवार दोपहर 2:38 बजे परतापुर से घर लौटते होने की जानकारी दी थी। शाम 5:30 बजे पालोदा पेट्रोल पंप से आने की बात कही थी, लेकिन रात 8 बजे से फोन स्विच ऑफ दिखा। वहीं, सुरेश सोनी से शाम 7:23 बजे उसके दामाद ने बात की थी।
मोटागांव थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि युवकों की तलाश के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मोटागांव व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश कोठारी ने बताया कि चिंता बढ़ने पर बुधवार को कस्बे की सभी दुकानें बंद रखी गईं।
मोटागांव में दो व्यापारी दोस्त लापता, परिजनों में मचा कोहराम

Advertisements
