24 News Update भीलवाड़ा। जिले के बीगोद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। रामनगर (माताजी का खेड़ा) गांव के पास नहाने गए दो युवक अचानक बेड़च नदी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक तो तैरकर बाहर निकल आया, लेकिन उसका साथी गहरे पानी में डूब गया।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जमा हो गए। थाना प्रभारी जय सुल्तान मौके पर पहुंचे और मांडलगढ़ से SDRF टीम को बुलाया गया। टीम ने स्थानीय गोताखोरों के साथ रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन गहराई और अंधेरा होने की वजह से युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। देर रात रेस्क्यू रोक दिया गया था, जिसे शनिवार सुबह फिर से शुरू किया गया है।
ननिहाल आया था युवक
बरुदनी चौकी कॉन्स्टेबल मीठालाल ने बताया कि समेलिया निवासी गोपाल कीर और कचौलिया निवासी उदय (20) पुत्र रमेश कीर शुक्रवार को ननिहाल रामनगर आए थे। दोनों दोस्त नदी में नहाने उतरे, लेकिन गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। गोपाल तो बच निकला, जबकि उदय बह गया। फिलहाल पुलिस, SDRF और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।
भीलवाड़ा: ननिहाल आया युवक बेड़च नदी में बहा, SDRF की तलाश जारी, साथी तैरकर बचा, देर शाम अंधेरे में रोकना पड़ा रेस्क्यू, सुबह फिर शुरू

Advertisements
