24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशन में चल रहे अवैध मादक पदार्थ व हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना हाथीपोल पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी श्री राजूदेवी राज के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने शोएब उर्फ पहलवान और सोहेल उर्फ अन्ना को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी अवैध पिस्टल, दो कारतूस और धारदार चाकू लेकर शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों आरोपी पहले से थाना हाथीपोल सर्कल में हुई फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका झगड़ा राहिल उर्फ बोहरा का मलिक उर्फ भों (निवासी महावतवाड़ी) से हुआ था, और उसी रंजिश में उन्होंने हथियार अपने पास रखे थे। पुलिस आरोपियों से यह भी पूछताछ कर रही है कि हथियार कहां से और कैसे खरीदे गए। दोनों आरोपी शातिर एवं आदतन अपराधी हैं तथा इनके विरुद्ध उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट व आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी
शोएब उर्फ पहलवान पिता एजाज मोहम्मद मुसलमान, उम्र 27 वर्ष, निवासी नागानगरी, चांदपोल बाहर, थाना अंबामाता, उदयपुर।
मोहम्मद सोहेल उर्फ अन्ना पिता मोहम्मद रसीद मुसलमान, उम्र 26 वर्ष, निवासी महावतवाड़ी, मस्जिद चौक, थाना घंटाघर, उदयपुर।
कार्यवाही में सम्मिलित टीम
थाना हाथीपोल टीम
श्री राजूदेवी राज, थानाधिकारी, हाथीपोल
श्री शंभुसिंह, सहायक उपनिरीक्षक
श्री मोहम्मद अतहर, सहायक उपनिरीक्षक
श्री धर्मपाल, कांस्टेबल
श्री भवानीशंकर, कांस्टेबल
श्री मांगीलाल, कांस्टेबल
श्री कैलाश रेबारी, कांस्टेबल
जिला स्पेशल टीम, उदयपुर
श्री विक्रमसिंह, सहायक उपनिरीक्षक
श्री हितेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल
श्री सुमेरसिंह, कांस्टेबल
श्री कमलेश जाखड़, कांस्टेबल
श्री शक्तिसिंह, कांस्टेबल
श्री मुकेश, कांस्टेबल
श्री कृष्ण कुमार, चालक कांस्टेबल
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.