24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शहर के एमडीएस स्कूल में अध्ययनरत दो होनहार विद्यार्थियों प्रमीषा सनाढय (उम्र 13 वर्ष) और प्रथमेश सनाढय (उम्र 11 वर्ष) ने अपने अदम्य साहस, इच्छाशक्ति और आस्था के बल पर 35 किलोमीटर लंबी मणिमहेश कैलाश यात्रा का कठिन ट्रेक मात्र दो दिनों में पैदल तय कर एक मिसाल कायम की है। दोनों बच्चों ने यह यात्रा अपने माता-पिता के साथ मिलकर पूरी की।
यह ट्रेक हिमाचल प्रदेश के कठिनतम धार्मिक और पर्वतीय मार्गों में से एक माना जाता है, जहाँ भारी बर्फबारी, ग्लेशियरों को पार करना और शून्य से भी नीचे तापमान जैसी विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। लेकिन इन चुनौतियों के सामने बच्चों की आत्मिक आस्था, मनोबल और शारीरिक सहनशक्ति पूरी तरह डटी रही। एमडीएस के डायरेक्टर डॉ. शैलेंद्र सोमानी सहित शिक्षकों ने बच्चों को उपलब्धि पर बधाई दी व उत्साहवर्धन किया। प्रमीषा और प्रथमेश इससे पहले भी केदारनाथ, तुंगनाथ, नाग टिब्बा जैसे कई ऊँचाई वाले ट्रेक्स को सफलतापूर्वक पैदल पूरा कर चुके हैं। इस अनुभव ने भी उन्हें इस कठिन यात्रा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया। इस अद्वितीय उपलब्धि का श्रेय दोनों बच्चों ने भगवान में अपनी गहरी आस्था, अपने गुरुजनों की प्रेरणा और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया। बच्चों का कहना है कि उनके माता-पिता ने उन्हें कभी हार मानना नहीं सिखाया, बल्कि हमेशा नई ऊँचाइयों को छूने के लिए उत्साहित किया है।
इस साहसिक कार्य के लिए शहरवासियों और विद्यालय परिवार की ओर से दोनों बच्चों को शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दी जा रही हैं। ऐसी प्रेरणादायक यात्राएँ आज की पीढ़ी को साहस, अनुशासन और आत्मविश्वास का नया पाठ पढ़ा रही हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.