24 News update उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी पावर हाउस चौराहे पर शनिवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में दो बीटेक छात्रों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे छात्र उछलकर ट्रक के टायरों के नीचे आ गए। हादसा इतना भीषण था कि एक छात्र के सिर और दूसरे के सीने पर टायर चढ़ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक ने बाइक को 500 मीटर तक घसीटा, चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक बाइक को करीब 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और फिर ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
मृतक छात्र एक ही कॉलेज के, साथ रहते थे हॉस्टल में
मृतकों की पहचान भव्य पालीवाल (19) पुत्र पुनीत पालीवाल निवासी लाल बाग, नाथद्वारा और तिलकराज सिंह (20) पुत्र हरनाथ सिंह चौहान निवासी कल्ला खेड़ी बड़ला, नाथद्वारा के रूप में हुई है। दोनों छात्र बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी थे और सेवाश्रम चौराहा स्थित एक ही हॉस्टल में रहते थे।
शनिवार को दोनों ने अपना फिजिक्स का एग्जाम दिया था और हॉस्टल लौटते समय यह हादसा हो गया।
एक छात्र था माता-पिता की इकलौती संतान
तिलकराज अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता ड्राइवर हैं, जबकि भव्य के पिता व्यवसायी हैं। हादसे की खबर मिलते ही कॉलेज और परिवार दोनों जगह मातम छा गया। परिजन एमबी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां दोनों छात्रों के शव रखवाए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
पुलिस कर रही जांच, साथी छात्रों में शोक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। प्रतापनगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल अमरसिंह राठौड़ के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.