24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। वृत मावली सर्कल की स्पेशल टीम (पुलिस थाना डबोक व मावली) ने अंतर-जिला लूट गैंग के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में लूट और नकबजनी की 17 वारदातों का खुलासा हुआ है। खास बात यह रही कि अपराधियों को जब मीडिया के सामने लाया गया तो उनके पांव पर प्लास्तर चढ़ा हुआ था। याने वे पगबाधा हो गए थे। पुलिस ने कहा कि वे भाग रहे थे व खुद ही गिरकर चोटिल हो गए। अपराधियों को यूं बार बार एक ही अंग से चोटिल हो जाना सवाल उठा रहा है। जनता में चर्चा है कि आखिर ऐसा कैसे होता है कि हर बार अपराधी भागते हैं और उनकी टांगें ही टूटती हैं। वैसे लोग इसे पक्का सबक सिखाने जैसी कार्रवाई से भी जोड़कर देखने लगे हैं। कई लोग तो अब पुलिस कार्रवाई से पहले ही यह अंदाजा लगाने लग गए हैं कि इस बार भी पगबाधा जरूर होंगे। यह तरीका कुछ समय पहले यूपी में बहुत फेमस हुआ था। लगता है अब राजस्थान में भी अपराधियों ने खुद के पैर एक जैसे अंदाज में तुड़वाने का पैटर्न खुद ही अपना लिया है।
गैंग का अपराध तरीकाः
यह गिरोह बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाता था। आरोपी वृद्ध महिलाओं की नाक की नथ, कान की बालियां और गले की चेन झपट लेते थे, जिससे वे घायल हो जाती थीं। वारदात के दौरान वे पीड़ितों को चोट पहुंचाकर फरार हो जाते थे।
लूट का सामान खरीदने वाला सुनार भी पुलिस के शिकंजे में
गिरफ्तार आरोपियों से लूट के आभूषण खरीदने वाले एक सुनार को भी पकड़ा गया है। यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और इसके सदस्य पहले भी लूट, नकबजनी, अपहरण, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहे हैं।
गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाईः
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल और सहायक पुलिस अधीक्षक, मावली श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया। एक सप्ताह तक लगातार बाहरी क्षेत्रों में कैंप किया गया, मुखबिरों को तैनात किया गया और तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपियों की धरपकड़ की गई।
गिरफ्तार आरोपीः
प्रकाश मीणा (28 वर्ष), पिता केसा मीणा, निवासी दोवडिसा, सलूम्बर लक्ष्मण उर्फ लख्मा मीणा (25 वर्ष), पिता पूनिया मीणा, निवासी बेडायल फला कावड़िया, सलूम्बर
मुख्य अपराध घटनाएंः
जुनावास (थाना डबोक) दृ पीड़िता मोहनी बाई, पत्नी लोगरलाल, निवासी जुनावास, ने रिपोर्ट दी कि 6 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे वह अपनी बेटी बदामी के साथ खेत पर गेहूं देखने गई थी। लौटते समय जुनावास रोड स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र के पास दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए और रास्ता पूछने लगे। एक आरोपी बाइक से उतरा और पीड़िता के कानों से सोने के झुमके (बाले) खींच लिए, जिससे कानों से खून बहने लगा। जब बेटी बदामी ने विरोध किया, तो आरोपी गहने लेकर फरार हो गए।
सालेरा कला (थाना डबोक) दृ पीड़िता लक्ष्मी बाई डांगी, पत्नी नारायण लाल, निवासी सालेरा कला, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 फरवरी 2025 को जब वह खेत से लकड़ी लेकर घर लौट रही थी, तो तीन लोग मोटरसाइकिल पर आए। दो आरोपी उतरे, चाकू दिखाकर धमकाया और कहा कि आवाज निकाली तो जान से मार देंगे। इसके बाद उन्होंने कानों के सोने के टोप्स और गले का सोने का लॉकेट छीन लिया और भाग निकले।
नांदवेल (थाना मावली) दृ राधी बाई, पत्नी उदेलाल डांगी, निवासी नांदवेल, खेत से घर लौट रही थी। रास्ते में उसे डराकर सोने की नथ लूट ली गई।
गिरोह की रणनीतिः
आरोपी मजदूरी या फेरी के बहाने इलाके की रेकी करते थे और फिर लूटपाट की योजना बनाते थे।
अकेली और वृद्ध महिलाओं को निशाना बनाया जाता था। वारदात के दौरान चाकू दिखाकर महिलाओं को डराया जाता था और उनके पहने हुए गहने बलपूर्वक छीन लिए जाते थे। ऐसी जगहों और समय का चयन किया जाता था, जहां लोगों की आवाजाही कम हो, ताकि आसानी से फरार हुआ जा सके।
गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों की भागने की कोशिश
पुलिस टीम जब आरोपियों को पकड़ने पहुंची, तो वे पुलिस पर पत्थर फेंककर पहाड़ी की ओर भागने लगे। भागने के दौरान एक आरोपी गिर गया और उसकी टांग में चोट आई। पुलिस ने तुरंत इलाज कराया और गिरफ्तार कर लिया।
आपराधिक रिकॉर्डः
गिरफ्तार आरोपी प्रकाश मीणा के खिलाफ पहले से उदयपुर, सलूम्बर और राजसमंद जिलों में 5 मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, नकबजनी, अपहरण, मारपीट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम से जुड़े अपराध शामिल हैं।
पुलिस टीम के प्रमुख सदस्यः
श्री मनीष कुमार, आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक, मावली
श्री हुकम सिंह, थानाधिकारी, डबोक
श्री अशोक कुमार, थानाधिकारी, मावली
श्री लक्ष्मण लाल, सहायक उप निरीक्षक, थाना डबोक
श्रीमती सुनीता, सहायक उप निरीक्षक, थाना डबोक
श्री शीशराम, सहायक उप निरीक्षक, वृत्त कार्यालय मावली
श्री जगदेव माटी, हेड कांस्टेबल (विशेष भूमिका), थाना डबोक
श्री हरिओम, कांस्टेबल, बाना डबोक (विशेष भूमिका)
श्री दिनेश, कांस्टेबल, थाना डबोक
श्री हनुमानाराम, कांस्टेबल, थाना डबोक
श्री भीयाराम, कांस्टेबल, थाना डबोक
श्री लोकेश रायकवाल, साइबर सेल, उदयपुर (विशेष भूमिका)
पुलिसिया अंदाज में पैत तुड़वाने के बाद अंतर-जिला लूट गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, 17 वारदातों का खुलासा

Advertisements
